विश्व की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल इंक का 1 अप्रैल को फाउंडेशन डे था। एप्पल कंपनी दुनियाभर में  अपने इवेंट्स और गैजेट्स के साथ अपने ऑफिस के लिए भी जानी जाती है। कपरटीनो कैलिफोर्निया में निमार्णाधीन एप्पल का नया ऑफिस शुरुआत से ही चर्चा में है। इस निर्माणाधीन ऑफिस को एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स का ड्रीम माना जाता है। वे चाहते थे कि यह दुनिया का सबसे अच्छा or shaandar ऑफिस बने। इसका निमार्ण तेजी से चल रहा है। जल्द ही यह कैम्पस बनकर तैयार हो जाएगा। एप्पल फाउंडेशन डे के अवसर पर जानिए इसकी ख़ास बातें-

Apple Office

मुख्य आकर्षण:

आर्किटेक्चर रिकॉर्ड के मुताबिक यह कैम्पस 2.8 मिलियन स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। यह चार फ्लोर की बिल्डिंग होगी। एक साथ बैठ सकते हैं 13000 इम्प्लाई। ग्लास से घिरी हुई इस बिल्डिंग में ओपन सिटिंग एरियाज हैं जिन्हें इम्प्लाई मीट के लिए डिजाइन किया गया है। 83000 स्क्वेयर फीट स्पेस मीटिंग और ब्रेकआउट के लिए डेडिकेट किया गया है। यह ऑफिस दिखने में किसी स्पेसशिप जैसा दिखाई देगा। 5 बिलियन डॉलर की लागत से बन रही इस बिल्डिंग में दुनिया के सबसे बड़े कर्व्ड (मुड़े हुए) ग्लास लगाए जाने का काम शुरू हो गया है। चार स्टोरी बिल्डिंग के चारों तरफ 3000 कर्व्ड ग्लास लगाए जाएंगे। कैम्पस के ग्राउंड फ्लोर पर डायनिंग फ्लोर बन रहा है। 60,000 फीट में फैले इस डायनिंग फ्लोर पर एक साथ 2100 लोग बैठ सकते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें