भारत में जल्द ही आईफोन का निर्माण शुरू किया जाएगा। एपल आईफोन भारत के बेंगलुरु में अपनी यूनिट स्थापित करेगा। अब भारत दुनिया का तीसरा एपल आईफोन निर्माता देश बनेगा। इस निर्णय से या साफ़ है कि दुनिया की सबसे एक्सपेंसिव कंपनियों में शुमार एपल कंपनी भारत और भारतीय ग्राहकों को कितनी तवज्जों देता है।
आईफोन बनेगा ‘मेड इन इंडिया’-
- बीते दिसंबर यह खबर थी कि एपल बेंगलुरु में आईफोन के निर्माण पर विचार कर रही है।
- लेकिन उस समय इस खबर की पुष्टि न ही एपल ने की थी और न ही सरकार ने।
- राज्य सूचना तकनीक मंत्री प्रियंक खड़के के अनुसार राज्य में आधुनिकतम टेक्नलॉजी और सप्लाई चेन का विकास होगा।
- यह भारत के लिए वैश्विक स्तर पर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए जरूरी है।
- हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि एपल की इकाई कब तक शुरु होगी।
- लेकिन माना जा रहा है कि इसका उत्पाद भारत में जून से शुरु होगा।
- भारत तीसरा ऐसा देश होगा जहां एपल अपने प्रोडक्ट का निर्माण करेगी।
- इससे साफ है कि एपल कंपनी भारत और भारतीय ग्राहकों को कितनी तवज्जों देता है।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बावजूद आईफोन की आय में हुई रिकॉर्ड वृद्धि
यह भी पढ़ें: नेटवर्क कवरेज के मामले में अन्य कंपनियों से काफी आगे है रिलायंस जियो
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Apple
#Apple iPhone launched in india
#Apple iPhone made in india
#apple iphones
#Apple Make in India
#Apple Make in India iPhones
#Bengaluru
#bengaluru high-tech industry
#business news
#Business news in Hindi
#high-tech industry
#India
#iPhone
#iphone made in india
#iphone news in hindi
#Iphones in india
#made in india
#manufacturing plant
#आईफोन
#एपल
#एपल आईफोन
#बेंगलुरु
#भारत