आईफोन की बिक्री में एक बार फिर बढ़ोतरी होने के चलते एपल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही के परिणाम को देखते हुए कहा जा सकता है कि एपल के आईफोन-7 की बाजार में मजबूत मांग रही हैं। हालांकि उसका लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 17.9 अरब डॉलर रहा है।

कंपनी की आय रिकॉर्ड उच्च स्तर पर-

  • मालूम हो कि कंपनी की आय रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है।
  • कंपनी की आय 78.4 अरब डॉलर रही है।
  • पिछले साल इस अवधि में कंपनी की आय 75.9 अरब डॉलर थी।

नोटबंदी एक अच्छा कदम-

  • एपल के मुख्य अधिकारी टीम कुक ने कहा कि भारत द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसले को एक अच्छा कदम बताया।
  • उन्होंने भारत में निवेश की प्रतिबद्धता को दोहराया ।
  • उन्होंने कहा कि भारत में नोटबंदी के बावजूद आईफोन की ब्रिकी में बढ़ोतरी हुई है।
  • यही कारण है कि एपल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
  • एक शोध कंपनी के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में एपल की हिस्सेदारी 17.8 प्रतिशत रही है।
  • उसने सैमसंग को पछाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास इस कंपनी का लैपटॉप है तो हो जाइये सावधान, हो सकता है जानलेवा

यह भी पढ़ें: बढ़ाई जा सकती है जियो फ्री डाटा और वॉयस कॉलिंग की सेवा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें