इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज आशीष नेहरा ने टी-20 सीरीज में वापसी की तो पता चला कि उनकी गेंदबाजी में आज भी वही धार मौजूद है। नेहरा के साथियों और कोचों ने माना कि नेहरा कौशल के धनी है। नेहरा को मालूम है कि मैच के विशेष हालात में क्या करना है और उसके लिए कैसी रणनीति का इस्तेमाल करना है।
सर्जरी के बाद लौटें है नेहरा-
- घुटने की सर्जरी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आशीष नेहरा ने जबरदस्त वापसी की है।
- उनके बारे में हरभजन सिंह से लेकर भारतीय गेंदबाजी के कोच भरत अरूण, मदन लाल और विजय दहिया ने एक जैसे ही विचार रखे।
- हरभजन ने नेहरा के बारे में कहा कि नेहरा के कौशल का स्तर बिल्कुल अलग है।
- पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच अरूण ने बताया कि नेहरा के पास दो तरह के बांउसर हैं।
- उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन यार्कर फेंकते है और उनकी गुडलेंथ गेंद भी शानदार है।
- नेहरा के साथी और कोच दहिया ने कहा कि नेहरा को अन्य गेंदबाजों के विपरीत कम क्रिकेट खेलने के लिए बाध्य होना पड़ा जिससे वह तरोताजा रहे।
- मदन लाल ने कहा कि आशीष को खराब फार्म के कारण कभी भी बाहर नहीं किया गया।