मीरपुर में आज शाम 7:30 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी-20 का महामुकबला खेला जायेगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साल बाद एक दुसरे से टकरायेंगी। इस मुकाबले का हर दर्शक को बेसब्री से इंतजार है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की दीवानगी का आलम यह है की दशर्क इसे किसी युद्ध से कम नहीं समझते और हर हाल में टीम इंडिया को जीतता हुआ देखना चाहते हैं।
अगर आकड़ो की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान की टीम से भारी है। मीरपुर में खेले गए 6 मुकाबलों में से भारत ने 5 मुकाबले और पाकिस्तान ने एक मुकाबला जीता है। भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन जारी है।
उधर पाकिस्तान की टीम में सन्यास ले चुके शाहिद अफरीदी वापस टीम में आ चुके हैं और मैच फिक्सिंग के कारण 5 साल प्रतिबन्धित होने के बाद खिलाड़ी मोहम्मद आमिर की भी टीम में वापसी हो चुकी है। ऐसे में ये देखना बहुत ही रोमांचक होगा की पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कैसी चुनौतियां खड़ी करती है। भारत ने एशिया कप की शुरआत बांग्लादेश पे जीत दर्ज करके की।
क्या भारत अपने बने हुये रिकॉर्ड को कायम रखेगा और अपने जीत के प्रदर्शन को जारी रखेगा, ये तो शाम को ही पता चलेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पे उतरेंगी। हम उम्मीद करते हैं की ये मुकाबला बेहद रोमांचकपूर्ण हो।