2019 में सयुंक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर के लिए भारत को ग्रुप-ए में जगह दी गई है. बता दें कि एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जनवरी से होगी.
ग्रुप-ए में भारत-
- 2019 में होने वाले एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर के लिए भारत ग्रुप-ए में रखा गया है.
- भारत को किर्गिस्तान, म्यांमार और मकाऊ के साथ रखा गया है.
- टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत इस साल 28 मार्च को म्यांमार के खिलाफ करेगी.
- अन्य ग्रुप के अपेक्षा इस ग्रुप को आसान माना जा रहा है.
- उल्लेखनीय है कि एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जनवरी से होगी.
28 दिनों तक चलेगा ये टूर्नामेंट-
- टूर्नामेंट के लिए 24 टीमों को चार-चार के छह ग्रुप में बांटा गया है.
- हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सयुंक्त अरब अमीरात में 2019 में होने वाले एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी.
- इस टूर्नामेंट में पहली बार 24 टीमें शिरकत करेंगी.
- 28 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन देश के आठ स्टेडियमों में किया जाएगा.
- एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक फरवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: ग्रीन पार्क में प्रैक्टिस करते नजर आए इंग्लिश खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: अश्विन से काफी कुछ सीख सकता हूं: परवेज रसूल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें