बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए करो या मरो वाले मैच में भारत ने श्रीलंका पर विजय प्राप्त कर अपना विजय अभियान जारी रखा है। इस मैच की जीत के साथ ही भारत ने अपने लिए फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
भारत ने इस मैच में टॉस जीत कर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया। कप्तान लसिथ मलिंगा की गैर मौजूदगी में खेलने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवेरों में 9 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। 138 रन के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही और 16 रन के स्कोर पर ही भारत ने अपने 2 विकेट खो दिये। अपने विराट खेल के लिये प्रसिद्ध विराट कोहली ने सुरेश रैना और युवराज सिंह के साथ साझेदारी करते हुये भारत को विजय दिलायी। भारत के लिए अच्छी खबर यह रही की भारत के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह अपनी पुरानी फॉर्म में वापस दिखे। उन्होंने महज 18 गेंदों का सामना करते हुये 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाये, जो की इस माह शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी खबर है। अब अगर श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे अब अपना अगला मुकाबला जो पाकिस्तान के साथ 4 मार्च को खेला जायेगा जीतना बहुत ही जरुरी हो गया।
भारत का फ़ाइनल मुकाबला 6 मार्च को खेला जायेगा। भारतीय टीम एशिया कप को जीतने के लिये पूरी तरह से तैयार है। मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुये भारत एशिया कप का सबसे मजबूत दावेदार है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत एशिया कप की विजय के साथ टी 20 विश्व कप का आगाज करे और भारतीय प्रसंसको की उम्मीदों पर खरा उतरे।