भारत ने एशिया कप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया. दिवाली के दिन हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरू में ही दो गोल दाग दिए थे लेकिन पाकिस्तान ने वापसी करते हुए मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया था. मैच ख़त्म होने से 12 मिनट पूर्व भारत ने एक गोल करके बढ़त बना ली और अंत में जीत हासिल की.
इस जीत के बाद भारत में जश्न का माहौल था. दिवाली के दिन इस जीत पर लोगों ने हॉकी टीम को बधाई दी.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया है, अब आज एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच होगी. भारत इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा है और पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में दो बार हार का सामना करना पड़ा है.
पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया-
- इससे पहले 60 मिनट तक दोनों ही टीमों ने 2-2 गोल किए.
- मैच का नतीजा पेनल्टी शूट आउट के ज़रिये होना तय हुआ.
- गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कोरियाई टीम का आखिरी गोल रोक कर भारत को शानदार जीत दिलाई.
- श्रीजेश ने पेनल्टी शूटआउट में वैसा ही कारनामा दिखाया, जिसमें वो माहिर माने जाते हैं.
- पेनल्टी शूट आउट में किसी भारतीय खिलाड़ी से चूक नहीं हुई.
- रुपिंदर पाल ने कोई गलती नहीं की.
- पेनल्टी शूट आउट में भारत 5-4 से आगे था.
- श्रीजेश ने आखिरी गोल रोक कर भारतीय टीम को टूर्नामेंट में तीसरी बार फाइनल तक का सफर करवाया.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट: अमित मिश्रा ने किया ‘स्ट्राइक’, कीवियों ने किया सरेंडर!
भारत-पाक के बीच कांटे की टक्कर-
- दो साल के अंतराल के बाद आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखी जाएगी.
- एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे संस्करण में जहां एक ओर पाकिस्तान तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगा.
- वहीं दूसरी ओर भारत दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगा.
- भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी की खिताबी भिडंत आज शाम छह बजे होगी.
- अगर भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम कर लेती है, तो देशवासियों के लिए टीम की ओर से यह दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा होगा.