भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस समय ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रही है. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी टूर्नामेंट में मेज़बान मलेशिया को 2-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
भारत ने किया अपना शीर्ष स्थान पुख्ता-
- भारत ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 2-1 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में अपना शीर्ष स्थान पुख्ता कर लिया.
- इस प्रकार भारत ने लीग में चौथी जीत दर्ज की.
- भारत 13 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है.
- मलेशिया के चार मैचों से नौ अंक है और वह दूसरे स्थान पर है.
- भारत और मलेशिया दोनों ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं.
रुपिंदर पाल ने गोल दागकर भारत को दिलाई बढ़त-
- रूपिंदर ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 1-0 से आगे किया.
- मलेशिया ने 18वें मिनट में रेजी रहीम के पेनल्टी कार्नर पर किए गोल से बराबरी हासिल कर ली.
- मैच में 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर रूपिंदर ने विजयी गोल कर दिया.
आज तय होगी सेमीफाइनल लाइन अप-
- अंतिम चार में भारत का मुकाबला किससे होगा इसका फैसला गुरुवार को होने वाले मैचों के बाद होगा.
- नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे मलेशिया की भिड़ंत दक्षिण कोरिया से होगी.
- गत चैंपियन पाकिस्तान को चीन से खेलना है.
यह भी पढ़ें: ‘माही’ के शहर में नहीं चला टीम इंडिया के धुरंधरों का जादू, सीरीज 2-2 की बराबरी पर