कल्पना चावला, एक ऐसा नाम जो प्रेरणा है भारत की हर लड़की की, वो शख्सियत जिसके जैसा हर कोई बनना चाहता है, वो नाम जो हर कोई कमाना चाहता है. भारत का मान, गौरव और उसकी पहचान कल्पना चावला, जो आज इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन जब भी उनका नाम आता है तो दिल में सम्मान के अलावा कुछ नहीं आता है. वो मिसाल है भारत की हर लड़की की जो अपने जीवन में कोई मुकाम अपने दम पर हासिल करना चाहती है.
पूरा देश दे रहा कल्पना चावला को श्रद्धांजलि-
- कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था.
- आज कल्पना चावला की 55वीं जयंती मनाई जा रही है.
- इस अवसर पर पूरा भारत और साथ ही साथ पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
- भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने सोशल मीडिया पर कल्पना चावला को श्रद्धांजलि दी.
- उन्होंने लिखा, ‘कल्पना चावला को श्रद्धांजलि, वो हमेशा प्रेरणा, साहस और शक्ति का प्रतीक है.’
Tributes to #KalpanaChawla on her birth anniversary. Always an inspiration and symbol of courage and strength. pic.twitter.com/MYMbHjI8YM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 17, 2017
- वीरू के अलावा भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान गीता फोगाट ने भी कल्पना चावला को याद किया है.
- उन्होंने लिखा, ‘भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री जो हमें प्रेरणा देती हैं.’
Indian first woman astronaut who continues to inspire us! #KalpanaChawla
— geeta phogat (@geeta_phogat) March 17, 2017
- मोहम्मद कैफ ने भी इस मौके पर कल्पना चावला को याद किया.
- उन्होंने लिखा, ‘कल्पना चावला युवा लड़कियों के सितारों का सपना और उन तक पहुंचने के लिए हमेशा प्रेरणा रहेगी!’
Tributes to India's immortal daughter #KalpanaChawla !Will always remain an inspiration for young girls to dream for the stars & reach them! pic.twitter.com/MfCPBNcB0v
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 17, 2017
यह भी पढ़ें: विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियन तजमुल इस्लाम कर रहीं एक इंडोर अकादमी की मांग
यह भी पढ़ें: चैलेंज कप ऑफ़ एशिया में भारतीय महिला आइस हॉकी टीम ने दिखाया अपना दमखम