इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सीजन के लिए खिलाड़ियों को बोली लगी, इस बोली में देश-विदेश की कई खिलाड़ियों की नीलामी हुई. आईपीएल के अब तक नौ संस्करण में कई बदलाव आये. इन नौ सालों में कई टीम बदली, कई खिलाड़ियों ने अपनी जगह बदली लेकिन कोई एक ऐसा था जो आज तक नही बदला. हम बात कर रहे हैं आईपीएल के ऑक्शन में बोली लगवाने वाले ऑक्शनर रिचर्ड मेडली की.
कौन हैं ऑक्शनर रिचर्ड मेडली-
- ऑक्शनर रिचर्ड मेडली पिछले दस सालों से आईपीएल में बोली लगा रहे हैं.
- रिचर्ड मेडली को दुनिया के सबसे शानदार और बेहतरीन ऑक्शनरों में से एक गिना और माना जाता है.
- रिचर्ड मेडली पिछले दस सालों से आईपीएल ऑक्शन होस्ट कर रहे हैं.
- मेडली इंग्लैंड की सर्रे टीम की और से फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेल चुकें हैं.
- इसके अलावा रिचर्ड मेडली पूर्व में हॉकी के खिलाड़ी भी रह चुके हैं.
- इतना ही नहीं रिचर्ड मेडली बीबीसी चैनल में कई कार्यक्रमों को भी होस्ट कर चुकें हैं.
- रिचर्ड मेडली खुद मानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ जुड़ने के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल में चुने जाने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर ने इस तरह ज़ाहिर की अपनी ख़ुशी
यह भी पढ़ें: कप्तान विराट ने यहाँ भी बनाया रिकॉर्ड, किया 100 करोड़ से अधिक का करार