भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरु होने वाला है। भारत का लगातार शानदार प्रदर्शन देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने माइंडगेम खेलना शुरु कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने विराट कोहली को टेस्ट के शानदार बल्लेबाज बताया। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमैन ने विराट को लेकर खास बात कही।
विराट को पार करने के लिए काफी मेहनत की जरूरत-
- भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 23 फरवरी से होगा।
- ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत आने से पहले टीम के कोच डेरेन लेहमैन ने अपनी टीम को चेताया है।
- विराट को लेकर उन्होंने कहा, ‘अब तक विराट कोहली से बचने का तरीका नहीं ढूंढा है, इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत है।’
- उन्होंने कहा कि विराट को चकमा देने के लिए अच्छी गेंदबाजी और भाग्य की आवश्यकता है।
- मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ विराट के अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी।
- लेहमैन ने बताया कि वो काफी समय से विराट की वीडियो देख रहे है
- उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं समझा आया कि कोहली से कैसे निपटा जाएं।
- उन्होंने कहा कि भारत में काफी योजनाबद्ध तरीके से खेलने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: आरपी सिंह बने पिता, घर आई नन्ही पारी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australia coach Darren Lehmann
#cricket match
#Cricketer
#Darren Lehmann
#Hyderabad
#india vs australia
#india vs australia test series
#indvsaus
#indvsaus 2017
#lehmann warned australian team
#test match
#test series
#ऑस्ट्रेलिया
#ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमैन
#कोच डेरेन लेहमैन
#डेरेन लेहमैन
#भारत
#भारत और ऑस्ट्रेलिया
#विराट कोहली