क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस मामले में स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए कहा है कि स्टीव ने डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के फैसले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कोई गलत इरादा नहीं था।
स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम-
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि सीए और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम स्मिथ के साथ है।
- सीए के सीईओ ने कहा कि वह स्मिथ की ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत है।
- उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि स्टीव स्मिथ के इस फैसले में कोई गलत इरादा नहीं था।
- बता दें कि डीआरएस के उपयोग से संबंधित नियमों में यह साफ है कि डीआरएस लेते समय ड्रेसिंग
- रूम की तरफ कोई इशारा नहीं किया जाना चाहिए।
बीसीसीआई ने की जांच की मांग-
- प्रेस वार्ता के समय स्टीव स्मिथ ने यह माना था कि उस समय वो ब्रेन फेड का शिकार हो गए थे।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिंल (आईसीसी) इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया है।
- यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
- भारत के बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों ने स्टीव स्मिथ का विरोध किया है।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को रहना होगा मैदान पर सावधान, वरना अंपायर कर देगा बाहर
यह भी पढ़ें: BCCI ने OPPO को घोषित किया भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#australia cricket
#australia cricket defense steve smith
#Australian cricketer
#BCCI
#Board of Control for Cricket in India
#cricket
#Cricketer
#Decision Review System
#DRS
#ICC
#International Cricket Council
#Press Conference Steven Smith
#Steve Smith
#Umpire Decision Review System
#आईसीसी
#ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट
#ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
#बीसीसीआई
#स्टीव स्मिथ