ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली है. 23 फरवरी को पुणे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जायेगा. भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. बता दें कि भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दुबई में तैयारी करने का फैसला किया है.
विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर है भारत-
- भारत 2015 सितम्बर से लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीत चुकी है.
- आईसीसी विश्व रैंकिंग में भी भारत शीर्ष पर काबिज है.
- भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड को टेस्ट में करारी शिकस्त दी है.
- भारतीय सरज़मीन पर भारत ने पिछले आठ मैचों में से सात मैच जीते है.
भारत में 2004 से कोई टेस्ट नहीं जीती है कंगारू टीम-
- ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय सरज़मीन पर टेस्ट मैच जीतना मुश्किल रहा है.
- 2004 से भारत में कोई भी टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं जीत सकी है.
- ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में भारत दौरे में चारों टेस्ट गवां दिए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से ली प्रेरणा-
- दुबई में अभ्यास करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को निश्चित तौर पर इंग्लैंड से प्रेरणा मिली होगी.
- इंग्लैंड ने 2012 में भारतीय दौरे से पहले दुबई में अभ्यास किया था.
- इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती थी.
- इसके अलावा वेस्टइंडीज ने भी पिछले साल भारत में टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने से का खिताब जीतने से पहले आईसीसी अकादमी में समय बिताया था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी अलग-अलग पिचों पर तैयारी-
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉरमेंस मेनेजर पैट होवर्ड ने कहा, ‘भारत में हर जगह परिस्थितियाँ एक जैसी नहीं होगीं.’
- पैट होवर्ड ने कहा, ‘दुबई में हमारी टीम अलग-अलग तरह की पिचों पर तैयारी करेगी.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें