[nextpage title=”news” ]
इस देश के एक टीवी विज्ञापन (australian meet ad) में हिन्दू देवी देवताओं का घोर अपमान दिखाया गया है. इस विज्ञापन से हमारी सभ्यता और संस्कृती को ठेस पहुंची है. आपको बता दें कि इस एड के जारी होने के बाद हिंदू समुदाय ने विवाद खड़ा कर दिया है और एड को वापस लेने की मांग भी की गई है. वहीँ आप भी ये वीडियो देखने के बाद आप दंग रह जायेंगे कि कोई भगवान गणेश को ऐसा करते कैसे दिखा सकता है.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
https://youtu.be/f8kuoFGgj8s
ऑस्ट्रेलिया में दिखा ये विज्ञापन (australian meet ad):
- बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी द्वारा मीट की एड में भगवान गणेश (australian meet ad) को दिखाया गया है.
- वहीँ इस विज्ञापन के आने के बाद से ही हिन्दू समुदाय में आक्रोश फ़ैल गया है.
- यहां एक कंपनी ने इस विज्ञापन के जरिए भगवान गणेश के साथ मेमने के मांस को प्रमोट किया है.
- वायरल हो रहे वीडियो में कई सारे भगवान डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
- जिसमे गणेश के अलावा यीशु, बुद्ध, थॉर को खाने की एक मेज के चारों ओर बैठकर मेमने के मांस पर चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें, वीडियो: जब हाथ में टाइम बम लिए दौड़ा पुलिसकर्मी, लेकिन तभी…
- मीट एंड लिवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया’ (MLA) नाम की इस कंपनी की वेबसाइट पर भी ये वीडियो चल रहा है.
- वहीँ आपको जानकर हैरानी होगी की इस कंपनी ने अपनी वेबसाईट के जरिये खुद को सरकार का सहयोगी बतया है.
- ऐड कंटेंट पर नजर रखने वाली एजेंसी ‘ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड्स ब्यूरो’ इसकी जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें, जानें, आम आदमी से डॉन बनने की अबू सलेम की कहानी
[/nextpage]