ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल के लिए सानिया और बोपन्ना के बीच मुकाबला होगा. मिश्रित युगल मुकाबले के सेमीफाइनल में सानिया मिर्ज़ा या रोहन बोपन्ना में से एक भारतीय ही अपने जोड़ीदार के साथ पहुँच सकेगा.
सानिया और बोपन्ना ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह-
- दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
- बोपन्ना ने अपनी कनाडाई जोड़ीदार गैब्रीला दाब्रोवस्की के साथ मिलकर पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी युंगजान चान और लुकास कूबोट को मात दी.
- बोपन्ना और गैब्रीला ने अपनी प्रतिद्वंदी जोड़ी को 6-4, 5-7, 10-3 से सेट तक चले मुकाबले में हराया.
- सानिया मिर्ज़ा ने अपनी क्रोएशिया के जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ मिलकर सैसी जेंग और एलेक्जेंडर पेया को हराया
- सानिया और उनकी जोड़ीदार ने प्रतिद्वंदी जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-6 से मात दी.
एक भारतीय जोड़ी का पहुंचना तय-
- ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में एक भारतीय जोड़ी का पहुंचना तय है.
- अगर लिएंडर पेस अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज कर लेते हैं तो सेमीफाइनल में भी दो भारतीय जोड़ियों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है.
- पेस-हिंगिस का क्वार्टरफाइनल में मुकाबला स्थानीय जोड़ी टोसुर और सैम ग्रोथ के साथ होना है.
यह भी पढ़ें: जूनियर ऑस्ट्रलियन ओपन: जील देसाई ने किया प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
यह भी पढ़ें: एचआईएल: कलिंगा लांसर्स ने रांची रेज को हराकर जारी रखा अपना विजय अभियान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australian Open
#australian open super series
#Indian professional tennis player
#Leander Paes
#Martina Hingis
#rohan bopanna
#Rohan Bopanna in Australian Open
#Sania Mirza
#Sania Mirza in Australian Open
#Sania Mirza Rohan Bopanna
#Sports News in Hindi
#Tennis
#Tennis news
#Tennis Player
#ऑस्ट्रेलियन ओपन
#बैडमिंटन स्टार सानिया मिर्ज़ा
#बोपन्ना
#भारत
#मिश्रित युगल मुकाबल
#मिश्रित युगल मुकाबले
#रोहन बोपन्ना
#सानिया मिर्ज़ा