[nextpage title=”news” ]

बता दें कि  ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ साथ लोगों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना ली है. इस फिल्म में लड़ाई, वफादारी, सौगंध, बहादुरी, कायरता जैसे गुणों और अवगुणों का समावेश है. वहीँ इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपनी बेमिसाल एक्टिंग का प्रदर्शन किया है. जिससे इस फिल्म का कद और भी ऊंचा हो जाता है, लेकिन अभी हाल में ही इस फिल्म के इस कलाकार को ले कर हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि खबरों के मुताबिक बाहुबली 2 (baahubali 2 actor) का ये एक्टर हैदराबाद के ड्रग रैकेट केस में पकड़ा गया है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘नागलोक’ को जाता है भारत का ये रहस्यमयी रास्ता!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

बाहुबली (baahubali 2 actor) के ये एक्टर फंसे ड्रग रैकेट में:

  • बात दें कि बाहुबली के ये एक्टर इन दिनों चर्चा में बने हुए है .
  • जी हाँ एक्टर ‘पी सुब्बाराजू’ (baahubali 2 actor) हैदराबाद के ड्रग रैकेट केस में फंस गए हैं.

p subbaraju

  • बता दें कि शुक्रवार को वो इस केस के सिलसिले में उन्हें हाजिर होना पड़ा है.
  • यहां प्रोहीबिशन डिपार्टमेंट के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के सामने इन्हें हाजिर होना पड़ा है.
  • बता दें कि SIT के हेड और दूसरे ऑफिसर्स ने उनसे ड्रग रैकेट में उनकी संलिग्ता के बारे में पूछताछ की है.
  • वहीँ SIT के हेड ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से 12 लोगों को SIT ने समन भेजा है.
  • बता दें कि 19 जुलाई को निर्देशक पुरी जग्नाध SIT के सामने पेश हो चुके हैं.
  • वहीँ 20 जुलाई को सिनेमेटोग्राफर श्याम के नायडू के साथ कम से कम 6 घंटे लंबी पूछताछ चली है.
  • बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में LSD और MDMA जैसे कई सारे हार्ड ड्रग्स मिले हैं.
  • और साथ ही इस मामले में अब तक कम से कम 15 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें