मंगलवार को मनाए जा रहे दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश और दुनिया की तमाम नामचीन हस्तियों के साथ ही आमजन ने भी पूरे जोश के साथ योग कार्यक्रम में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। पीएम मोदी ने चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में 30000 से अधिक लोगों के साथ योग किया। वहीं राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के हुड्डा मैदान में योग दिवस के कार्यक्रम के दौरान योगगुरू स्वामी रामदेव ने एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

बताया जा रहा है कि योगगुरू बाबा रामदेव के योग शिविर में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। योगुरू के सात किये गए इस योगाभ्यास के दौरान इनमें से 408 लोगों के एक साथ शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। जिसकी जानकारी बाबा ने अपने ट्विटर अकाउन्ट के माध्यम से भी दी।

https://twitter.com/yogrishiramdev/status/745070185456017408

दूसरी ओर योगगुरू के योग शिविर में एक प्रतिभागी ने अपने पुशअप का प्रदर्शन करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना शामिल कराया। यहां पर रोहताश चौधरी नाम के व्यक्ति ने एक मिनट में पीठ पर 80 पौंड (36.5 किलोग्राम) वजन लेकर 51 पुशअप्स किए। मालूम हो कि इतने ही वजन के साथ इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 38 पुशअप्स का था।

भारत की कीर्ति को समर्पित योग दिवसः

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के बाद योगगुरू रामदेव ने कहा कि आज यहां कई रिकॉर्ड बने हैं, आज योग दिवस के दिन गिनीज रिकॉर्ड को गोल्डेन रिकॉर्ड्स बनाया गया है। रामदेव ने कहा कि योग का अभ्यास किसी एक दिन के लिए सीमित नहीं है, बल्कि सभी लोग योग को अपनी रोज की जिंदगी में शामिल करें।

 

https://twitter.com/yogrishiramdev/status/745063859409518592

बीजेपी अध्यक्ष भी हुए शामिलः

देश और दुनिया में कई सेलिब्रेटीज ने अलग-अलग जगहों पर योग दिवस समारोह में हिस्सा लेकर सेहत के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सेदारी की। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने योगगुरू रामदेव के साथ फरीदाबाद में योगाभ्यास किया।

https://twitter.com/yogrishiramdev/status/745078377120411648

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें