बैडमिंटन रैंकिंग में भारत की टॉप शटलर पी. वी. सिंधु पहली बार दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल से आगे निकल गई है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में सिंधु ने जहां दो स्थान के लाभ के साथ नौवीं रैंकिंग हासिल की है वहीं सायना पांच स्थान फिसलकर 11वें पायदान पर पहुंच गईं.
सिंधु की रैंकिंग में ने गजब का सुधार-
- बीते सप्ताह पी. वी. सिंधु ने चीन ओपन जीतकर करियर का पहला सुपरसीरीज प्रीमियर खिताब अपने नाम किया है.
- दिसंबर, 2009 में 255वीं रैंकिंग से सिंधु ने गजब का सुधार किया है.
- सिंधु ने इस वर्ष अब तक 19 टूर्नामेंट खेले हैं.
- उनके 64,749 अंक हैं.
- वहीं सायना ने 11 टूर्नामेंट खेले हैं.
- उनके 64,719 अंक हैं.
- सिंधु हालांकि रैंकिंग अंक में सायना से सिर्फ 30 अंक ही आगे हैं.
लंबे समय तक कोर्ट से बाहर रहीं सायना-
- सायना नेहवाल रियो ओलम्पिक के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुईं थी.
- इसके अलावा सायना घुटने के ऑपरेशन के चलते लंबे समय तक कोर्ट से बाहर रहीं.
- बीते सात वर्षो में सायना की यह सबसे खराब रैंकिंग है.
- इस दौरान सायना कभी भी टॉप-10 से बाहर नहीं रही, बल्कि शीर्ष स्थान भी हासिल किया है.
- सायना ने आखिरी बार इसी वर्ष जून में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था.
- भारत की दोनों शीर्ष खिलाड़ी इस समय हांगकांग ओपन में खेल रही हैं.
- दोनों खिलाड़ी गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें