देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा है कि उनका करियर का जल्द ही अप्रत्याशित समापन हो जाए. उनका ये बयान भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. गौरतलब है कि लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने हाल ही में घुटने की सर्जरी करवाई है और अभी वह स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं.
जीत-हार के बारे में नहीं सोच रहीं सायना-
- रियो ओलम्पिक से खाली हाथ लौटीं सायना को वहां से लौटते ही सर्जरी करानी पड़ी.
- उसके बाद से वह कोर्ट में नहीं उतर सकी हैं.
- सायना 15 नवंबर से शुरू हो रहे चीन ओपन सुपर सीरीज से कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं.
- लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता का कहना है कि वह जीत-हार के बारे में नहीं सोच रहीं.
- साइना ने कहा कि वो कड़ी मेहनत जारी रखेंगी.
- वो खासतौर पर अपनी कमजोरी पर ध्यान देती हैं.
- उनके लिए स्वस्थ रहना जरूरी है, ताकि वो खेल सकें.
- साइना ने कहा मैं अभी सिर्फ अगले एक वर्ष के बारे में सोच रही हूं.
- सायना ने कहा, ‘कई लोग मेरा करियर खत्म मान रहे होंगे और सोच रहे होंगे कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगी.’
- ‘मेरे भी दिल में कई बार यही विचार उठते हैं, कि संभव है मेरा करियर यहीं खत्म हो जाए.’
- जल्द संन्यास लेने की योजना के बारे में सायना ने बताया कि वह ज्यादा लंबी योजना बनाकर नहीं चलतीं.
- सायना ने कहा, ‘योजना वर्ष दर वर्ष के हिसाब से बनती है. मैं अगले पांच छह वर्षो के लिए कोई लक्ष्य नहीं बना रही.’
- उन्होंने कहा, ‘ एक टूर्नामेंट जीतने की खुशी इतनी नहीं होती है, जितना दर्द चोट से होता है.’