मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल के मुक़ाबले में भारत की टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबलें में सायना को चीन की झांग यिमान ने मात दी. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है.
35 मिनट तक चला मुकाबला-
- भारत की टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई है.
- क्वार्टर फाइनल में 35 मिनट तक चले मुक़ाबले में सायना को चीन की झांग ने 21-12, 21-17 से मात दी.
- यह सायना और झांग के बीच पहला मुकाबला था.
- विश्व की 10वीं वरीयता के साथ हुए मुकाबलें में सायना को हार का सामना करना पड़ा.
- इसी हार के साथ टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है.
- टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में बी.साई प्रणीथ का मुकाबला चीन के झाओ जुन पेंग से होना है.
- इससे पहले प्री-क्वार्टर में इंडोनेशिया की दिनार दयाह ऑस्टिन को एक घंटे दो मिनट के खेल में हराया था.
- इससे पहले भी चाइना ओपन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
- अब मकाऊ ओपन से भी सायना बाहर हो गई है.