भारत की टॉप शटलर साइना नेहवाल को हाल ही में अपने ख़राब प्रदर्शन के चलते मकाऊ ओपन और हांगकांग ओपन से बाहर हो गई थी. इसकी वजह का खुलासा अब साइना ने किया है.
फिट नहीं थी, फिर भी खेली-
- सायना हांगकांग ओपन सुपर सीरीज और मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में खेली थी.
- लेकिन सायना क्वार्टरफाइनल में हार गई थी.
- सायना ने इसकी वजह बताई है कि वो शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी शारीरिक फिटनेस देखना चाहती थी.
- उन्होंने कहा, ‘मैं जानती थी कि मैं फिट नहीं हूँ, लेकिन मैं वापसी करना चाहती थी.’
- सायना ने बताया कि उनके कोच विमल कुमार ने सर्जरी के बाद इतनी जल्दी हांगकांग और मकाऊ ओपन में नहीं खेलने की सलाह दी थी.
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैं देखना चाहती थी कि मुझे अभी कितनी तैयारी की ज़रूरत थी.’
सर्जरी के बाद वापसी में जुटी सायना-
- सायना नेहवाल घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की कोशिशों में जुटी है.
- इसी चोट के कारण रियो ओलिंपिक से दूसरे दौर में बाहर हो गई थी.
- घुटने की सर्जरी के बाद सायना पूरी तरह फिट नहीं हुई थी.
- इसके बावजूद उन्होंने दो टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.