[nextpage title=”news” ]

बाहुबली फिल्म में लड़ाई, वफादारी, सौगंध, बहादुरी, कायरता जैसे गुणों और अवगुणों का समावेश है, वहीँ इस फिल्म के नायक प्रभास के एक्शन हमें लगातार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिले हैं. लेकिन आज हम आपके लिए बाहुबली के एक्शन से जुड़ी एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर लेकर आये हैं, जी हां खबरों के मुताबिक इसी एक्शन के चलते मुंबई के एक बिजनेसमैन ने अपनी जान गवां दी है. बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ (bahubali life) के एक सीन को कॉपी करने के चक्कर में मुंबई के एक बिजनेसमैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, मुकेश अम्बानी ने दिया तोहफा, मुफ्त में मिलेगा स्मार्टफ़ोन!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इस वजह से हुई इसकी मौत (bahubali life):

  • बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ के एक सीन को कॉपी करने के चक्कर में एक बिजनेसमैन की जान चली गई.
  • खबरों के मुताबिक देखने वालों ने बताया कि, ऊंचाई से गिरने के कारण इस शख्स की मौत हुई है.
  • वहीँ जानकरी से पता चला है कि मुंबई निवासी इंद्रपाल पाटिल फ्रेंड्स के साथ माहुली फोर्ट घूमने गया था.
  • इसके फ्रेंड्स ने पुलिस को ये पूरी घटना विस्तार से बताई है.
  • इसके फ्रेंड्स ने बताया कि भी ठीक वैसा ही झरना है जैसा फिल्म ‘बाहुबली: (bahubali life) द बिगनिंग’ में दिखाया गया था.
  • वहीँ पुलिस की मुताबिक इंद्रपाल ने उस झरने के एक हिस्से से दूसरी ओर ठीक उसी तरह से छलांग लगाईं.
  • जैसे प्रभास ने बाहुबली फिल्म में लगाई थी.
  • बता दें कि इस दौरान इस वाटरफॉल में कूदने के चक्कर में कई लोग घायल हो चुके हैं.
  • लोग फिल्म देखकर ऐसे पागल हो जाते हैं कि अपनी जान तक की परवाह नही करते हैं.
  • बता दें कि फ़िल्मी जिन्दगी और असल जिन्दगी में काफी अंतर होता है.

ये भी पढ़ें, नाखून के ये खास निशान बताते हैं आपकी पर्सनालिटी के बारे में!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें