पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्लूएल) के दूसरे सत्र में हुई नीलामी में 200 से अधिक पहलवानों ने अपनी किस्मत अजमाई. इन पहलवानों के लिए छह फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई. नीलामी के दौरान पूर्व और मौजूदा विश्व चैंपियन और ओलिंपियन के लिए काफी उत्साह दिखा. फ्रेंचाइजियां उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च करने से भी पीछे नहीं हटी.
बजरंग पूनिया बने भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी-
- पीडब्लूएल में बजरंग पूनिया भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे.
- बजरंग पूनिया को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 38 लाख रुपये में खरीदा है.
- रियो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जार्जिया के व्लादिमेर खिनचेगाशविली को पंजाब ने 48लाख में खरीदा.
- इसके साथ ही व्लादिमेर खिनचेगाशविली पीडब्लूएल-2 के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए.
- दिल्ली ने मारिया स्टैडनिक पर 47 लाख रुपये खर्च किया.
- मारिया स्टैडनिक इस नीलामी में सबसे महंगी महिला पहलवान खिलाड़ी साबित हुईं.
- 2016 की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता ऋतु फोगट सबसे महंगी भारतीय महिला पहलवान रहीं.
- ऋतु फोगट को नयी फ्रेंचाइजी जयपुर ने 36 लाख रुपये में खरीदा.
नहीं खेलेंगे पहलवान योगेश्वर –
- स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त पीडब्लूएल के दूसरे सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे.
- योगेश्वर के अनुसार उनका इस लीग में खेलना संदिग्ध है.
- बता दें कि दो से 19 जनवरी के बीच होने वाले टूर्नामेंट के दौरान ही उनकी शादी है.
- योगेश्वर ने कहा, ‘मेरी शादी और उससे जुड़े कार्यक्रम भी इस दौरान होने है.’
- आगे उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने पीडब्लूएल में नहीं खेलने का फैसला किया है.
- भारत के लिए दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार पहले ही इस लीग का हिस्सा नहीं है.
- अब योगेश्वर के हटने के बाद लीग की चमक निश्चित तौर पर फ़ीकी पड़ेगी.
नीलामी में कम राशी मिलने पर भी खुश थी साक्षी-
- भारतीय स्टार पहलवान साक्षी मलिक को केवल 30 लाख रुपये ही मिले हैं.
- हालाँकि नीलामी में कम धनराशि मिलने के बावजूद साक्षी खुश थी.
- इसका कारण था कि उनके मंगेतर पहलवान सत्यव्रत कादियान को भी दिल्ली ने खरीदा है.
- इस नीलामी में फोगट बहनें गीता, बबिता, रितु और संगीता चारों को कुल 70 लाख रुपये की राशी मिली.
- 2016 के विश्व चैंपियन रूस के मागोमद कुर्बानालीव को 47 लाख में हरियाणा ने खरीदा.
- हरियाणा ने तीन बार विश्व चैंपियन स्वीडन की सोफिया मैटसन को 50 लाख रुपये में खरीदा.