पाकिस्तान के दो इंजीनियरों ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिससे क्रिकेट की दुनिया में अहम बदलाव आएगा। इस डिवाइस के द्वारा बॉल में चकिंग के एक्शन को पकड़ने में मदद मिलेगी।
बॉल चकिंग को पकड़ने में सहायक होगी यह डिवाइस-
- क्रिकेट में कई स्पिनरों पर चकिंग का आरोप लगता रहा है।
- पाक के दो इंजीनियरों ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो बॉल चकिंग के एक्शन को पकड़ने में सहायक होगी।
- इस डिवाइस से तुरंत यह पता लगाया जा सकेगा कि कोई स्पिनर चकिंग कर रहा है या नहीं।
- इन इंजीनियर्स ने इस डिवाइस का नाम क्रिक फ्लेक्स दिया है।
- क्रिक फ्लेक्स की कीमत 250 से 300 डॉलर के बीच है।
इस तरह काम करेगा यह डिवाइस-
- अपना बॉलिंग एक्शन चेक करने के लिए इस डिवाइस को गेंदबाज को अपने हाथ में पहनना होगा।
- इस डिवाइस में एक्शन चेक करने के लिए सेंसर्स लगाए गए हैं, जो स्मार्टफोन से अटैच होने पर गेंदबाज के एक्शन की पूरी जानकारी देगा।
- इस सेंसर्स से यह पता चलेगा कि स्पिनर की कोहनी कितने डिग्री का कोण बना रही है।
- यदि स्पिनर की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ रही है तो यह जानने में आसानी होगी कि वह चकिंग कर रहा है या नहीं।
- क्रिकेट नियमों के अनुसार 15 डिग्री से ज्यादा कोहनी मुड़ने पर गेंदबाजी नहीं की जा सकती है।