न्यूज़ीलैण्ड और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम के हेलमेट पर बाउंसर लगी जिसके कारण वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अब बांग्लादेशी कप्तान खतरे से बाहर हैं.
कान के नीचे लगी थी बाउंसर-
- पहले टेस्ट में बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे थे.
- तभी टिम साउथी के द्वारा कराया गया एक बाउंसर मुशफिकुर रहीम के कान के नीचे लगा.
- गेंद लगते ही वह घायल हो गये और ज़मीन पर गिर पड़े.
- तभी मैदान पर एम्बुलेंस बुलाई गई और उनको अस्पताल ले जाया गया.
अब ठीक हैं मुशफिकुर रहीम-
- अस्पताल में एक्स-रे और जाँच के बाद यह क्लियर हो गया की मुशफिकुर रहीम खतरे से बाहर हैं.
- मुशफिकुर ने कहा कि चोट के कारण थोड़ा दर्द महसूस हो रहा है.
- आगे उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब मैं ठीक हूँ.’
- मुशफिकुर ने बांग्लादेश में अपने परिवार से भी बात की.
- उन्होंने पहली इनिंग में 159 रन बनाए थे.
- दूसरी इनिंग में वो 13 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.
- इसके चलते मैच 15 मिनट तक रोकना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बच्चों को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए: विजय गोयल
यह भी पढ़ें: रणजी में पहली बार विजेता बनी गुजरात टीम को मिलेगा तीन करोड़ का इनाम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें