[nextpage title=”Bank fraud” ]
पिछले कुछ समय में एटीएम मशीनों में होने वाले फ्रॉड के मामलों में काफी बढोतरी हुई है। अक्सर ही एटीएम में होने वाले फ्रॉड की खबरे सुनने को मिलती हैं। साथ ही ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं जब लोगों द्वारा बैंक में फ्रॉड की बात कही गई। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने बैंक में उसके साथ हुए फ्रॉड की कहानी बयाँ की है। बैंक से 50 हजार निकलने गए इस व्यक्ति के साथ जिस तरह का फ्रॉड हुआ, उसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे।
अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”Bank fraud!!” ]
https://www.youtube.com/watch?v=NeoACIHC43k
व्यक्ति ने वीडियो में बताया कि उसने यूनियन बैंक से 50 हजार रूपये निकाले थे। उसने बकायदा बैंक से मिली 500 की नोट की गड्डी में सौ नोट गिने और रूपये लेकर बैंक से बाहर आ गया। बैंक से बाहर आकर दोबारा ध्यान से नोट गिनने पर उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। नोट की गड्डी में कुछ नोटों को इस तरह से चिपकाया गया है कि एक तरफ से गिनने पर पूरे सौ नोट हैं, जबकि दूसरी तरफ से गिनने पर गड्डी में 2500 रूपये कम थे। 5 सौ के 5 फटे नोटों को गड्डी में रखे नोटों में गोंद से चिपकाया गया था। फ्रॉड के बारे में पता चलने पर उसने बैंक को जानकारी भी दी, लेकिन बैंक ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया। क्योंकि बैंक की पोलिसी के अनुसार, काउंटर छोड़ने के बाद नोटों में होने वाली गड़बड़ी में बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। हालाँकि सिर्फ एक व्यक्ति के बनाये गए वीडियो के आधार पर इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि उसके साथ सच में फ्रॉड हुआ है कि नहीं। लेकिन अगर उसकी बात में जरा भी सच्चाई है, तो बैंक से रूपये लेते समय नोटों को ज़रा ध्यान से गिने। सावधानी बरतें, कहीं ऐसा न हो कि आप भी इस तरह के फ्रॉड के शिकार हो जाए।
[/nextpage]