[nextpage title=”news” ]
अभी हाल में ही सूबे की योगी सरकार ने कहा था कि पिछली सरकार (सपा) ने थानों में जन्माष्टमी मनाने पर रोक लगाई थी, जिसे अब हमारी सरकार ने हटा दिया है और धूमधाम से जन्माष्टमी मनाने का आदेश दिया था, लेकिन यूपी के इस थाने (bar dancing) जन्माष्टमी के मौके पर बार बालाओं से ठुमके लगवाए गए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…
अगले पेज पर देखें ये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
देखें ये पूरा वीडियो (bar dancing):
- बता दें कि 15 अगस्त की रात झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाने में जन्माष्टमी मनाई गई थी.
- जिसका एक वीडियो सामने आया है.
- इस वीडियो में 2 बार बालाएं स्टेज पर फिल्मी गानों पर ठुमके लगा रही थीं.
- बता दें कि ये कार्यक्रम काफी देर रात तक चला है.
- जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे हैं.
- बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
- हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद अपने मन पुलिस पर बहुतेरे सवाल लिए खड़ा है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
क्या कहा पुलिस वालों ने:
- बता दें कि वीडियो (bar dancing) सामने आने के बाद इस थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा.
- जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
- जिसका ये वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया है.
- बता दें कि इस मामले में जेके शुक्ल कहना है कि जो विडियो सामने आया है.
- इसकी जांच कराई जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें, यूपी जन्मा ‘अद्भुत’ बच्चा, दूर दूर से देखने आ रहे लोग!
[/nextpage]