नाई की दुकान में एक लड़की को लोगों के बाल काटते देख कोई भी अचरज में पड़ सकता है। लेकिन आंध्र प्रदेश की बिन्दु प्रिया इस काम के जरिये अपने परिवार का पेट पालने पर मजबूर है। हालांकि शुरुआत में आई कुछ दिक्कतों के बाद अब बिन्दु प्रिया अपने इस काम को बखूबी कर रही हैं और अपने इस काम से खुश भी हैं।
खम्मम जिले के एक छोटे से गाँव की रहने वाली बिन्दु प्रिया कक्षा 8 में पढ़ती है। कुछ ही समय पहले उसके परिवार में कुछ ऐसा घटित हुआ, जिसकी वजह से उसे नाई बनना पड़ा।
क्लिक करें और देखें वीडियो:
दरअसल बिन्दु प्रिया के पिता एक नाई हैं लेकिन कुछ समय उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अपना यह काम छोड़ना पड़ा। पिता के काम छोड़ते ही उनके इलाज और घर की जरूरतों के लिए पैसे कमाने की जिम्मेदारी बिंदु पर आ गई। लेकिन बिंदु ने हार न मानते हुए एक नाई बनने का फैसला किया और पिता की दुकान में नाई का काम करने लगी।
बिन्दु ने अपने इस अनोखे काम के जरिये पूरे देश के लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है। बिन्दु प्रिया नाई का काम करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस काम की जमकर सराहना की जा रही है।