वीरेंद्र सहवाग जहां हो वहा मस्ती न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, फिर चाहे वो कमेंट्री बाक्स में हो या ट्वीटर पर कुछ न कुछ वो ऐसा करते है या बोलते है कि माहौल खुशनुमा हो ही जाता है. लेकिन ये किस्से मैदान पर के है जहां हर कोई जीतने की टेंशन या हारने के डर में रहता है. लेकिन वीरू यहा भी मस्ती करने से बाज़ नहीं आये. फिलहाल इन दिनों कॉमेंट्री के दौरान सहवाग अपनी ऐसी हरकतें के बारे में बता रहें है. आइये जानते है विस्फोटक बल्लेबाज़ सहवाग की मजे़दार किस्से-

अंपायर से पूछा, आपका बच्चा कब निकल रहा है?-

virendra-sehwag-and-david-shepherd

  • सहवाग ने एक बार मशहूर दिवंगत अंपायर डेविड शेफर्ड के साथ बड़ ही बच्चों वाला मज़ाक किया था.
  • उन्होंने अंपायर डेविड के पेट की ओर इशारा करके पूछा था कि आपके पेट में कितने महीने का बच्चा है.
  • खेल के मैदान में खिलाड़ी अक्सर अंपायरों से बचकर रहते है.
  • शेफर्ड को क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन और गंभीर अंपायरों में से एक माना जाता है.
  • सहवाग ने बताया कि शेफर्ड ने उनकी बात को मजाक में ही लिया और इसका बुरा नहीं माना.

गाने की लाइनें भूलने पर रुकवा दिया टेस्ट मैच-

virendra-sehwag-and-zaheer-khan

  • यह मामला है अप्रैल 2008 का, सहवाग ने अब जाकर इस वाकये का खुलासा किया है.
  • सहवाग चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 300 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
  • सहवाग बैटिंग के दौरान कोई न कोई गाना गुनगुनाते रहते थे.
  • वीरू ने चेन्नई की उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘मैं ‘तू जाने ना’ गाना गुनगुना रहा था. फिर गाने के बोल भूल गया. मैंने ड्रिंक्स ब्रेक के बहाने से इशांत शर्मा को बुलाया.’
  • आगे उन्होंने बतायाए ‘जब वे फील्ड पर आए तो मैंने उनसे मेरे आईपैड से गाने के बोल सुनकर मुझे बताने के लिए कहा.’

अख्तर के सामने गाते थे-आ देखें जरा किसमें कितना है दम…-

virendra-sehwag-and-shoaib-akhtar

  • सहवाग ने बताया कि जब वो शोएब अख्तर की बॉलिंग का सामना करते थे तो भी गाना गाते थे.
  • उस वक्त वे ‘आ देखें जरा किसमें कितना है दम…’ वाला गाना गाते थे.
  • जब सहवाग से उनकी गाना गाने की आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बैटिंग करते समय यह ख्याल आते थे कि मैं इस गेंद को चौका मारूंगा या छक्का.’
  • उन्होंने बताया कि इसी से निजात पाने के लिए वो गाने गाता था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें