बाराबती स्टेडियम कटक, ओडिशा में चल रहे भारत-इंग्लैंड वनडे मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. ख़राब शुरुआत के बाद भारत के अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को संभालते हुए खेला. इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए युवराज सिंह ने चौकों और छक्कों की बदौलत अपने करियर का 14वां शतक जडा.
युवराज का शानदार शतक-
- इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए युवी ने अपने एकदिवसीय करियर का 14वां शतक पूरा किया.
- इसीके साथ युवराज ने शानदार वापसी किया.
- युवी ने करीब छह साल बाद वनडे शतक लगाया है.
- युवराज ने इससे पहले मार्च 2011 में विश्वकप के दौरान शतक लगाया था.
- इसी के साथ उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
- युवराज सिंह के चयन के फैसले की भी आलोचना हुई थी.
- इसके साथ ही युवराज ने अपने एकदिवसीय करियर का सर्वोतम रन बनाया.
- युवराज ने चौकों और छक्कों की बरसात कर टीम शानदार पारी खेली.
- इसके अलावा धोनी के साथ मिलकर भारत को मज़बूत स्थिति में लेकर आए.
- इतना ही नहीं, युवी ने अपने करियर का पहला 150 पूरा किया है.
An emotional moment for @YUVSTRONG12 as he brings up his 14th ODI ton #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/cX88vImx0v
— BCCI (@BCCI) January 19, 2017
यह भी पढ़ें: विराट ने दिए महान कप्तान होने के संकेत: लोकेश राहुल
यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान ने बताया क्यों पसंद हैं उन्हें ये क्रिकेटर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें