बीसीसीआई प्रशासकों के समूह के नामों की घोषणा सुप्रीम कोर्ट कर सकता है. संभव है कि इस समूह में कैग और पूर्व क्रिकेटरों के अलावा न्यायतंत्र से जुड़े कुछ प्रमुख सदस्यों को इसमें शामिल किया जाए. बता दें कि 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को उनके पद से हटा दिया.
सुप्रीम कोर्ट को सौंपें नौ नाम-
- बीसीसीआई में प्रशासक की नियुक्ति के मामले सुप्रीम कोर्ट को नौ नाम सौंपे.
- यह नाम एमिक्स क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम और अनिल दीवान ने सौंपे.
- इसमें क्रिकेटर के नाम भी शामिल हैं.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशासन कमेटी में नौ लोगों को शामिल करना मुश्किल है.
- इसके साथ ही उच्चतम न्यायलय ने कहा कि 9 में से कौन बीसीसीआई प्रशासक होंगे ये हम तय करेंगे.
- तब तक सीइओ ही बीसीसीआई का कामकाज देखेंगे.
- अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि बीसीसीआई एक निजी संस्था है लेकिन आंशिक रूप से यह सरकार को भी प्रभावित करती है.
- उन्होंने कोर्ट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया.
- सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 24 जनवरी को रखी है.