भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी किये हैं, जिसके मुताबिक भारतीय टीम का कोच ऐसा होना चाहिए की उसे हिंदी भाषा आती हो।
कोच के लिए बीसीसीआई ने रखी 9 शर्तें:
- बीसीसीआई ने भारतीय टीम के चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
- जिसके मुताबिक भारतीय टीम का कोच कोई ऐसा होना नहीं चाहिए जिसे सिर्फ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न हो, बल्कि उसे हिंदी के साथ ही रीजनल भाषाओँ का भी ज्ञान होना आवश्यक है।
- इसी तरह बोर्ड ने कुल 9 शर्तें रखी हैं।
बीसीसीआई की शर्तें:
- बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच के लिए जारी एक विज्ञप्ति में कुल 9 शर्तें रखी हैं।
- पहली शर्त के मुताबिक, कोच के पद के आवेदक को अंग्रेजी के साथ हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ का ज्ञान भी होना आवश्यक है।
- दूसरी शर्त के अनुसार, आवेदक ने आईसीसी मेम्बर कन्ट्रीज की टीम, फर्स्ट क्लास क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल पर कोचिंग दी हो।
- आवेदक ने सर्टिफिकेशन किया हो और उसका मान्य प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
- सभी फोर्मेट में टीम इंडिया की लीडरशिप पोजीशन हासिल करने के प्लान बना सके और उन्हें प्रेजेंट कर सकें।
- हर खिलाड़ी पर व्यक्तिगत तरीके से काम कर उसका प्रदर्शन सुधार सके, जिससे खिलाड़ी और टीम का प्रदर्शन लगातार बना रहे।
- स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, स्पोर्ट्स मेडिसिन, वर्कलोड मैनेजमेंट जैसी खूबियाँ भी होनी चाहिए।
- स्पोर्ट्स ट्रेंड्स, सॉफ्टवेर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का ज्ञान आवश्यक है।
- आवेदक का पर्सनल रिकॉर्ड बेदाग़ होना चाहिए, मैच फिक्सिंग या अन्य कोई विवाद नहीं होना चाहिए।
- टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री, संजय बांगड़, भरत अरुण और आर. श्रीधर के साथ बीसीसीआई के कोचिंग स्टाफ के लिए अप्लाई करेंगे।