भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का वार्षिक पुरस्कार समारोह बेंगलुरु में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
बीसीसीआई ने विराट और अश्विन को दिया सम्मान-
- विराट कोहली पॉली उमरीगर पुरस्कार से तीसरी बार सम्मानित किये गए।
- इससे पहले कप्तान कोहली ने यह पुरस्कार 2011-12 और 2014-15 सत्र में हासिल किया था।
- विराट कोहली ने इस सत्र में सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
- पिछले साल विराट कोहली ने अपनी कप्तानी से 12 टेस्ट में से नौ टेस्ट में टीम को जीत दिलाई थी।
- रविचंद्रन अश्विन पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें दूसरी बार दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- 2011 में अश्विन ने यह पुरस्कार पहली बार जीता था।
- इस सत्र में घरेलु टेस्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन ने अपने नाम किया।
- इस साल आईसीसी ने अश्विन को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी चुना है।
[ultimate_gallery id=”62132″]
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-
- पूर्व इंटरनेशनल स्पिनर पद्माकर शिवालकर और राजेंद्र गोयल को सीके नायडू लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
- भारत में महिला क्रिकेट के विकास में बड़ा योगदान देने के लिए महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
- कार्यक्रम में बिशनसिंह बेदी ने नितिन मेनन को बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ashwin
#ashwin kohli
#ashwin receives dilip sardesai award
#ashwin test rankings
#BCCI
#BCCI 2016-17 award
#BCCI Awards
#Board of Control for Cricket in India
#ck nayudu award
#cricket news
#dilip sardesai award
#icc test rankings
#kohli
#kohli receives polly umrigar award
#Pauli Umrigar Arward
#polly umrigar award
#r. ashwin
#Ravichandran Ashwin
#sports news
#Umrigar Award
#Virat Kohli
#दिलीप सरदेसाई पुरस्कार
#पॉली उमरीगर पुरस्कार
#पॉली उमरीगर सम्मान
#बीसीसीआई
#भारतीय कप्तान विराट कोहली
#रविचंद्रन अश्विन
#विराट कोहली