भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय महिला टीम की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को बिग बैश लीग (बीबीएल) के बीच में ही स्वदेश वापस बुला लिया है। बता दें कि बिग बैश लीग फाइनल्स से पहले इन दोनों भारतीय महिला खिलाडि़यों को 2017 विश्व कप क्वालीफायर के लिए वापस बुलाया गया है।
अभ्यास शिविर में लेना है हिस्सा-
- स्मृति और हरमनप्रीत को विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट से पहले लगने वाले अभ्यास शिविर में हिस्सा लेना हैं।
- बता दें कि आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट क्वालीफायर कोलंबों में तीन फरवरी से शुरू हो रहा है।
- महिला विश्व कप टूर्नामेंट क्वालीफायर का समापन 21 फरवरी को होगा।
- इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को सौंपी गई है।
- वर्ष 2014 से 2016 के बीच खेली गई आईसीसी महिला चैंपियनशिप टूर्नामेंट का समापन भारत शीर्ष चार टीमों में रहते हुए नहीं कर सकी।
- इसी कारण उसे विश्व कप-2017 में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ रहा है।
- बीसीसीआई के अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने भी अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है।
यह भी पढ़ें: HCA अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य घोषित हुए अजहरुद्दीन