बीसीसीआई प्रशासकों का नाम सुझाने के लिए उच्चतम न्यायलय ने एफएस नरीमन की जगह वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दीवान को रखा है. बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में प्रशासक नियुक्त करने के लिए नाम सुझाने के लिए एमिक्स गोपाल सुब्रमण्यम के साथ फली नरीमन को शामिल किया था. लेकिन अब गोपाल सुब्रमण्यम और अनिल दीवान कोर्ट प्राशासक के लिए नाम बताएँगे.
इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते है नरीमन-
- फली नरीमन ने कहा कि वह वकील के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
- इसलिए नरीमन इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
- नरीमन ने कहा कि वह पहले बीसीसीआई के लिए काम कर चुके हैं.
अनुराग ठाकुर से छीना पद-
- बीते दिन बीसीसीआई पर कड़ा प्रहार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से हटा दिया था.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्रिकेट ने तो किसी की जागीर है और ना ही किसी का निजी टर्फ.
- खेल ने सुधार लाने में बाधा पहुंचकर ठाकुर ने खुद को अयोग्य साबित किया है.
- चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुपालन में बाधा पहुंचाने और कथित तौर पर झूठा शपथपत्र देने को लेकर अनुराग ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोढ़ा समिति ने बताया न्यायसंगत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें