टीम इंडिया के ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के कोच बनने की बात से इंकार किया है। इस समय राहुल द्रविड़ भारत-ए और अंडर-19 टीम के कोच हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइज़ी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी।
राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारियों से मुक्त हुए राहुल-
- बीसीसीआई ने कुछ समय तक राहुल को सभी जूनियर राष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देने की जिम्मेदारियों से मुक्त किया।
- आमतौर पर सभी जूनियर राष्ट्रीय टीम को द्रविड़ कोचिंग देते रहे है।
- गौरतलब है कि द्रविड़ ने जब से जूनियर टीम की कमान संभाली है तब से टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।
- बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी है।
- दिल्ली डेयरडेविल्स 28 मार्च से नई दिल्ली में अपना आईपीएल शिविर आरंभ करेगी।
द्रविड़ का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च को समाप्त-
- राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ 31 मार्च को कोचिंग कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो रहा है।
- जबकि एमर्जिंग ट्रॉफी 5 अप्रैल तक होगी।
- ऐसे में अपनी आईपीएल टीम के साथ राहुल द्रविड़ नैतिक तौर पर जुड़ने के लिए स्वतंत्र है।
यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले अपना कोच पद छोड़कर ले सकते हैं रवि शास्त्री का स्थान
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने आकर्षक सैलरी के साथ निकाली वैकेंसी!