इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दसवां संस्करण 5 अप्रैल से आरंभ होगा। इस लीग के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासक समिति (सीओए) ने फैसला लिया है कि आईपीएल में खलल डालने वाली राज्य इकाइयों को कड़ी सजा मिलेगी।
राज्य ईकाईयों पर होगी उचित कार्रवाई-
- बीसीसीआई की प्रशासक समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि आईपीएल में मुश्किल पैदा करने की कोशिश करने वाली राज्य इकाइयों को कड़ी सजा मिलेगी।
- इसके अलावा यह भी फैसला लिया कि व्यवधान पैदा करने पर राज्य ईकाईयों पर उचित कानूनी कार्रवाई भी होगी।
- सीओए ने यह महसूस किया कि राज्य इकाइयों भ्रामक जानकारियां फैलाने की कोशिश कर रही हैं।
- जबकि मैच के आयोजन के लिए राज्य इकाइयों को अपनी जेब से कोई खर्च नहीं करना पड़ता है।
- बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि कुछ राज्य इकाइयां झूठ बोल रहीं है।
- उनके अनुसार मैच के आयोजन का खर्च टीम की फ्रैंचाईजी और बीसीसीआई आधा-आधा बांटते है।
- लेकिन कुछ राज्य इकाइयां कुछ अलग ही तस्वीरें पेश कर रहीं है।
यह भी पढ़ें: खेल मंत्री विजय गोयल ने दिया तजमुल इस्लाम के वीडियो का जवाब
यह भी पढ़ें: कोहली की कंधे की चोट गंभीर नहीं, जल्द करेंगे मैदान में वापसी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 Indian Premier League
#BCCI
#bcci coa
#bcci coa punished state units
#BCCI Committee of Administrators
#Board of Control for Cricket in India
#cricket
#Indian Premier League
#Indian Premier League 2017
#Indian Premier League matches
#IPL 2017
#IPL matches
#state units
#आईपीएल
#आईपीएल 10
#इंडियन प्रीमियर लीग
#इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017
#बीसीसीआई
#भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड