भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ एक अगस्त से 31 अगस्त तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के कारण छह अंक काट दिए है. इसके कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शशांक मनोहर की अगुवाई वाली आईसीसी के साथ संबंध और कडवे हो गए है. इस फैसले का पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वागत किया है. बता दें, आईसीसी रैंकिंग में भारत चौथे और पाक आठवें स्थान पर है.
बोर्ड ने जताया विरोध-
- आईसीसी के इस कदम से भारतीय क्रिकेट बोर्ड काफ़ी नाराज़ है.
- बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ सीरीज़ के लिए सरकार की अनुमति चाहिए.
- ऐसे में टीम को इसके लिए दण्डित नहीं किया जा सकता है.
- बता दें, भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों को एक अगस्त से 31 अगस्त तक द्विपक्षीय सीरीज खेलना था.
- लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बाद इस सीरीज को भारत ने रद्द कर दिया.
खुश हुआ पाकिस्तान-
- भारतीय महिला टीम के अंक काटे जाने पर पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुश है.
- पीसीबी ने कहा कि यह माना गया कि भारत ने आईसीसी महिला चैंपियंस लीग के छठे दौर की सीरीज गवां दी.
- इसी कारण आईसीसी समिति ने पाकिस्तानी महिला टीम को अंक दिए.
- इन अंकों से पाकिस्तानी महिला टीम को आईसीसी विश्वकप के लिए क्वालीफ़ाई करने में मदद मिलेगी.
- पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गंभीर प्रयासों के बावजूद हम आईसीसी महिला चैंपियनशिप में भारत के साथ नहीं खेल पाएं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें