भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के विरोध के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संस्था (आईसीसी) ने आमदनी बंटवारे के नए मॉडल समेत कई अहम बदलावों को मंजूरी दे दी है। दुबई में 2 से 4 फरवरी तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया।
बदल गया बिग-3 मॉडल वाले देशों का राजस्व नियम-
- बिग-3 मॉडल में ज्यादा कमाई देने वाले देशों में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है।
- 2014 के बिग-3 मॉडल को ज्यादा राजस्व देने वाले नियमों में बदल दिया गया है।
- बीसीसीआई के विरोध को दरकिनार करते हुए आईसीसी ने आमदनी बंटवारे के नए मॉडल में बदलाव किया गया।
- पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडिज सभी ने आमदनी बंटवारे में बदलाव और संचालन ढांचे में बदलाव के पक्ष में वोट किया।
- भारत को सिर्फ श्रीलंका का समर्थन मिला।
- जबकि इस मामले के मतदान के लिए रखा गया तो जिम्बाब्वे अनुपस्थित रहा।
- बैठक के बाद इस बदलाव की जानकारी बीसीसीआई चैयरमैन शशांक मनोहर ने दी।
- उन्होंने कहा कि यह दिन आईसीसी और दुनियाभर में क्रिकेट के भविष्य के लिए अहम है।
- भारत को 2000 करोड़ से अधिक राशि मिलने की उम्मीद है।