Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कोच, बीसीसीआई ने 21 उम्मीदवारों को किया शॉटलिस्ट

team india coach

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को लेकर बीसीसीअाई ने अपनी प्रकिया को आगेे बढ़ातेे हुए कोच पद के लिए आये 57 आवदेनों में से 21 आवेदनों को शार्टलिस्‍ट कर लिया। अब टीम इंंडिया का कोच इन्‍ही 21 उम्‍मीदवारों में से किसी एक को बनाया जायेगा।

बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गागुली और वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में क्रिकेट एडवायजरी कमेटी का गठन भी किया है। पूर्व क्रिकेटरों की अगुवाई वाली ये कमेेटी ही टीम इ‍ंंडिया केे लिए हेेट कोच का चयन करेंगी। ये कमेटी संजय जगदाले के कोऑर्डिनेशन में काम करेगी।

इस कमेटी का काम कोच पद के लिए शार्टलिस्‍ट किये गये 21 उम्‍मीदवारों पर विचार करना है। इसके अलावा जिन 21 उम्‍मीदवारों को शार्टलिस्‍ट किया गया है उनकी क्षमता, योग्‍यता और कोंंचिग को लेकर उनके अनुभव की जांच करनेे की जिम्‍मेदारी भी इसी  कमेटी को दी गई है। समिति जिन आवेदनो को इस पद के लिये सही मानेगी, जगदाले के साथ मिलकर उन आवेदनों का आकलन करेगी और साक्षात्कार करायेगी तथा उम्मीदवारों के प्रस्तुतिकरण देखेगी। अगर कमेटी को लगता है कि सभी 57 आवेदनों पर विचार करना जरूरी है तो वो सारे आवेदन भी कमेटी को उपलब्ध कराए जाएंगे।उम्मीद है कि कमेटी बीसीसीआई सचिव को अपनी रिपोर्ट 22 जून तक दे देगी।

गौरतलब है कि बोर्ड ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे जिसमें पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, पूर्व टेस्ट आल राउंडर और टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और मौजूदा चयन पैनल के प्रमुख संदीप पाटिल ने भी आवेदन भरा था।  हांंलाकि बीसीसीआई ने जिन 21 नामों को शार्टलिस्‍ट किया है उनमें किसी भारतीय का नाम है या नही। ये अभी सार्वजनिक नही किया गया है।

आपको बताते चले कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच पद का चुनाव करने का जिम्‍मा जिस एडवायजरी कमेटी को सौपा है तेंदुलकर उस समिति के अहम सदस्य हैं, वो अभी फिलहाल देश से बाहर है लेकिन उन्‍होने वीडिया कॉन्फ्रेस के जरिये अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है।’

 

Related posts

Chunkey Pandey with wife Bhavna and Daughter Ananya at Bandra

Yogita
7 years ago

विशेष: अगर है सोशल मीडिया पर ‘एडमिन’ तो जाना पड़ेगा जेल!

Shashank
7 years ago

वीडियो: जोश में आ कर ‘अजगर’ से खेलने लगी लड़की, लेकिन तभी…

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version