डीआरएस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकोंब के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में दर्ज अपनी शिकायत को वापस ले लिया है।
बीसीसीआई ने वापस ली अपनी शिकायत-
- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम की मदद लेने की कोशिश की थी।
- इसको लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी से शिकायत की थी और मामले में दखल देने की मांग की थी।
- लेकिन आईसीसी ने किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
- आईसीसी के अनुसार आईसीसी आचार संहिता के तहत किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
- खेल के सौहार्द को बनाए रखने के लिए बीसीसीआई और सीए इस मामले को सुलझा लिया है।
- दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से पहले मुलाकात करेंगें।
- सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि दोनों टीमों की सीरीज के दौरान दोनों देशों में रोमांच होता है।
- आगे उन्होंने कहा, ‘खेल के हित के लिए मनमुटाव को बीच में न लाया जाए और सीरीज पर ध्यान केंद्रित किया जाए।’
- बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना है कि सीरीज से हमारा ध्यान कम न हो और सीरीज में बेहतर प्रदर्शन हो।
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ के DRS मामले में ICC ने सुनाया अपना फैसला
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया स्टीव स्मिथ का बचाव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australia
#BCCI
#bcci withdraws complaint
#bcci withdraws complaint against steve smith
#Board of Control for Cricket in India
#cricket
#cricket australia
#DRS
#DRS case
#DRS controversy
#drs row
#DRS विवाद
#ICC
#International Cricket Conference
#James Sutherland
#Rahul Johri
#Steve Smith
#steve smith drs row
#Umpire Decision Review System
#आईसीसी
#इंटरनेशनल क्रिकेट कांफ्रेंस
#क्रिकेट
#डीआरएस
#डीआरएस मामला
#बीसीसीआई
#भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
#स्टीव स्मिथ