[nextpage title=”news” ]
बनारस अपनी खूबसूरती और संस्कृती को लेकर अलग-अलग रंगों की चादर में लिपटा हुआ है. पूरी दुनिया से लोग इसकी सुन्दरता को देखने यहां आते हैं. सच में यहां गंगा किनारे की वो खूबसूरत शाम को देखना और ठंडी हवाओं को महसूस करना सबसे अद्भुत पल होता है. लेकिन बस इतने में ही नहीं सिमट जाता है ये बनारस. जी हां मीठी बोली और मीठे पकवान ये सब तो बस बाबा भोलेनाथ की नगरी बनारस में ही मिल सकता है. वहीं सावन का महिना शुरू हो चुका है और बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की यहां भीड़ लगी हुई है. लेकिन ये सब खूबसूरती अगर आपको आसमान से नजर आये तो, जी हां आज हम आपको भोलेनाथ की नगरी बनारस (beautiful varanasi seen) की खूबसूरती एक चिड़ियाँ की नजर से दिखायेंगे. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, खुलासा: खूबसूरत दिखने के लिए ऐसा कर रही ‘ईरानी’ महिलाएं!
ये भी पढ़ें, जब ‘सेल्फी’ फोटो में कैद हुआ भूत, देखें ये डरावनी तस्वीरें!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर:
- बता दें कि इन दिनों बनरस (beautiful varanasi seen) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
- बनरस की ये खूबसूरत फोटो को 360 डिग्री से airpano संस्था के दो रूसी फोटोग्राफरों ने क्लिक किया है.
- जी हां इन फोटोग्राफरों ने एरियल परोनोमा कांसेप्ट पर ड्रोन से सारी फोटो क्लिक की हैं.
- एयर पैनो संस्था के इन फोटोग्राफरों का नाम मिट्री मोसेएन्को और स्टैस सेडोव है.
- इस फोटो के लिए इन्होने फिश आई लेंस का यूज किया था.
- इन फोटोग्राफरों का मकसद है कि दुनिया और शहर को आपको आसमान से पक्षी की आंखों दिखाना.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: BMW कार से भी महंगी है ये ‘छिपकली’, जाने इसकी खूबियां!
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ये हैं सबसे ‘हॉट’ टैक्सी ड्राइवर, अब पूरी दुनिया में हो रही फेमस!
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
देखें पक्षी की नजर से बनारस (beautiful varanasi seen) :
1- ऊपर से गंगा रूपी शिवलिंग:
- ऊपर से गंगा रूपी शिवलिंग पर पूरी काशी दिखाई पड़ रही है.
2- ऊपर से गंगा किनारे का दृश्य:
- जी हां ऊपर से बनारस के गंगा किनारे का नजरा बेहद खूबसूरत है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- ऊपर से पूरे बनारस शहर का दृश्य:
- भोलेनाथ की नगरी बनरस का मनमोहक दृश्य तो बस यही है.
4- ऊपर से बनरस के घाटों का दृश्य:
- सच में ऊपर से एक साथ सभी घाट बेहद मनमोहक नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें, इन ‘तस्वीरों’ को समझने के लिए लगाना पड़ेगा तेज दिमाग!
[/nextpage]