[nextpage title=”viral” ]

भारत में जब हमारे घर में कुछ भी नया सामान आता हुई तो हम उसकी भली-भाँती पूजा अर्चना करने के बाद ही उसे उपयोग में लाते है। इससे हमें आगे कुछ भी बुरा न होने की हम कामना करते है। मगर शायद किसी को पता नहीं होगा कि आपके रसोईघर में रखा हुआ लोटा ही आपके दैनिक जीवन की कई समस्याएँ हल (benefits) कर सकता है। सभी को अपने दैनिक जीवन में इस छोटे से उपाय को अपनाना चाहिए जिससे उनके जीवन में निरंतर प्रगति हो और उनका जीवन सुगम बन सके।

ये भी पढ़ें :  जानिए दीवार पर टंगी फोटो का किस्मत कनेक्शन!

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

होता है बड़ा फायदा :

  • भारत में सुबह सूर्य को जल लोटे में लेकर ही अर्पण किया जाता है।
  • हमारे ऐसा करने से लोटे के जल के विश्वास के साथ कई दिक्कते दूर हो जाती है।
  • घर में चल रही बीमारियाँ और दुःख दूर होना शुरू हो जाती है।
  • हमारी सफलता में जो भी बाधाएँ होती है, वह धीरे-धीरे खत्म होना शुरू हो जाती है।
  • जीवन में आय के नए स्त्रोत सामने आने लगते है और निरंतर बढ़ते जाते है।
  • मगर ऐसा होने के लिए भी हमें नित्य कुछ ख़ास कार्य भी करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़े : नहाते समय ये तीन ‘बड़ी गलतियाँ’ करने वाले हो जाएँ सावधान!

  • हम सभी को सुबह सूरज के निकलने के पहले ब्रह्ममुहूर्त में उठ जाना चाहिए।
  • हमेशा ही नहायें और हर रोज साफ कपड़े पहनने चाहिए।
  • इसके बाद एक लोटा में पानी भर लें और उसमें गुड़ और कुछ लाल फूल दल दें।
  • इसके बाद इससे उगते हुए सूरज को चढ़ाएँ और हाथो को सिर तक ले जाएँ।
  • ख़ास बात है कि ऐसी स्थिति में सूरज ऐसा हो जिसे आप आसानी से देख सकें।
  • साथ ही सूर्य की लालिमा भी साफ तौर भी दिखाई देनी चाहिए।
  • सबसे जरूरी बात कि अर्पित करते समय जल पैरो पर नहीं गिरना चाहिए।
  • ऐसा हुआ तो सूर्य को चढ़ाया हुआ जल अशुभ माना जाएगा।

ये भी पढ़े : भारतीयों की ये 5 तस्वीरें सभी को लोटपोट कर देंगी!

  • सूर्य को जल देते समय गायत्री मंत्र का भी निरंतर जाप करते रहना चाहिए।
  • इस उपाय के अलावा रात को सोते समय भी एक उपाय करना चाहिए।
  • रात में एक लोटा पानी में दूध मिलाकर सिर के ऊपर की तरफ रख लें।
  • मगर इस दौरान लोटे को इस तरह रखे कि रात में वो गिरे नहीं।
  • सुबह होते ही लोटे को बबूल के पेड़ पर चढ़ा दें।
  • इन दो क्रियाओं को करने बाद ही जीवन से सारी परेशानियाँ, सभी मुसीबतें कोसो दूर भाग जाएँगी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें