Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कीजिए 1400 रुपए का निवेश, वापस मिलेंगे पूरे एक करोड़ रुपए

दुनिया में हर कोई कम समय में अमीर बनने के ख्वाब देखता है। इस ख्वाब को पूरा करने के लिए कुछ लोग दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन वहीँ कुछ लोग अमीर बनने के लिए गलत तरीके अपनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बतायेंगे जिससे मध्यम वर्ग के परिवार को काफी फायदा मिले तो उसके लिए इससे बड़ी कोई योजना नहीं हो सकती है। आज हम आपको वो तरीका बताएंगे जिसने कम समय में ही मुकेश अंबानी को इतना अमीर बना दिया है।

करना होगा 1400 का निवेश :

इस योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने आपको केवल 1400 रुपए का निवेश करना होगा। सिर्फ ऐसा करने से आपको करोड़ों का फायदा होगा। इसमें निवेश की शुरुआत 1400 रुपए से शुरू करनी होती है फिर इसमें हर साल 15 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करनी है।

पहले साल 1400 रुपए का निवेश अगले साल बढ़कर 1610 रुपए का हो जाएगा। इसी तरह इस निवेश को आगे बढ़ाते रहना है। इस निवेश पर अगर 12 फीसदी का रिटर्न मिले तो 25 साल में यह 1 करोड़ रुपए हो जाएगा।

दरअसल यह निवेश एक म्युचुअल फंड है। इसमें लम्‍बे समय तक निवेश करने में अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। लोगों को लगता है कि निवेश हर माह काफी कम है लेकिन एक समय आता है जब निवेश से ज्‍यादा रिटर्न मिलने लगता है। इसके बाद यह फंड तेजी से बढ़ता है।

इनमें मिलगा अच्छा रिटर्न :

म्‍युचुअल फंड योजना = 1 साल का रिटर्न = 3 साल का रिटर्न

एसबीआई स्‍माल एंड मिडकैप फंड Direct (G) = 80.7 % = 32.8 %

एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस फंड-DP (G) = 65.2 % = 29.3 %

रिलायंस स्‍माल कैप – Direct (G) = 63.5 % = 27.3 %

एचडीएफसी स्‍माल कैप फंड – Direct (G) = 63.0 % = 24.6 %

रिलायंस डायवर्सीफाइड पॉवर फंड -Direct (G) = 62.9 % = 20.4 %

यह डाटा 10 जनवरी 2018 का। एक साल का रिटर्न वार्षिक और 3 साल का रिटर्न सीएजीआर (हर साल मिला औसत रिटर्न) है।

यह निवेश एक म्युचुअल फंड है। इसमें लम्‍बे समय तक निवेश करने में अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। लोगों को लगता है कि निवेश हर माह काफी कम है। लेकिन एक समय आता है जब निवेश से ज्‍यादा रिटर्न मिलने लगता है। इसके बाद यह फंड तेजी से बढ़ता है।

Related posts

Boosting vitamin C levels may help curb leukemia risk

Shivani Arora
7 years ago

विशेष: इस मंदिर में रहता है 1000 साल का नाग!

Shashank
7 years ago

कौन बनेगा IPL 10 का विजेता, मुंबई इंडियंस या पुणे सुपरजाइंट्स!

Namita
7 years ago
Exit mobile version