MUTUAL Funds में निवेश करने के हमेशा से कई फायदे बताये जाते हैं। कई बार लोग इसे शेयर बाजार का हिस्सा मानकर इसमें निवेश करने से डरते हैं। जानकारों की मानें तो ये एकमात्र तरीका है जिससे कम समय में ही ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इनमें कुछ ऐसे म्युचुअल फंड्स भी हैं जो साल में 300% तक रिटर्न्स देते हैं।
-
-
हमेशा रिसर्च के बाद चुनें स्टॉक्स (Mutual Funds):
- एक म्युचुअल फंड में निवेश करने वाला हमेशा निवेश के पहले पूरी रिसर्च करता है।
- यही कारण है कि कई फंड्स का रिटर्न उनके बेंचमार्क से अच्छा होता है।
- म्युचुअल फंड्स की स्कीम में काफी सरे स्टॉक होते हैं।
- फंड मैनेजर आये दिन इन्हें बदलते रहते हैं।
- यही कारण है कि सफल स्टॉक को देखकर निवेश की रणनीति नहीं बनानी चाहिए।
- हो सकता है जिसे आप सफल समझ रहें हो, फंड मैनेजर्स उसे बेचकर फायदे की सोच रहें हो।
इन म्युचुअल फंड्स में करें निवेश :- पेट्रोनेट एलएनजी म्युेचुअल फंड ने पिछले साल में 14.61 करोड़ शेयर खरीदे।
- साथ ही समय-समय पर होल्डिंग भी बढ़ाई थी.
- इसमें 115 म्युपचुअल फंड्स का 768 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
- वो इस साल बढ़कर करीब 4412 करोड़ रुपए का हो गया.
- दीवान हाउसिंग फाइनेंस में निवेश की अवधि एक साल और रिटर्न 150 फीसदी होता है।
- इस म्युइचुअल फंड ने एक साल में 1.25 करोड़ शेयर खरीदे थे।
- इस शेयर में 25 म्युंचुअल फंड स्की5म्सर का निवेश है।
- पिछले साल म्युयचुअल फंड्स का 237 करोड़ रुपए का निवेश था, जो इस साल सितंबर में बढ़कर 1150 करोड़ रुपए हो गया है।
-