Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

PHOTOS: टॉपलेस हुई शो से बाहर आते ही ये हसीना

big boss hot contestant benafsha

big boss hot contestant benafsha

टीवी का सबसे प्रसिद्द और विवादित शो बिग बॉस अब खत्म हो चुका है. वहीँ भले ही इस सीजन में भाभी जी शिल्पा शिंदे को बिग बॉस का विनर घोषित किया गया है, लेकिन इस बार के सीजन में कई बड़े चेहरे होने के बाद भी इस सीजन में एमटीवी की वीजे बेनाफ्शा ने सभी के होश उड़ा कर रख दिए हैं. बिग बॉस का शो खत्म होते ही अब लगातार अपनी पोल खुलने की वजह से विवादों में घिर गई थी, लेकिन अब इन्होने अपनी टॉपलेस तस्वीरें से सोशल मीडिया पर हडकंप मचा दिया है.

टॉपलेस तस्वीरें से बढाया तापमान:

आपको बता दें कि टीवी के विवादित शो ‘बिग बॉस’ में बेनाफ्शा और प्रियांक की जोड़ी सबसे ज्याद सुर्ख़ियों में रही थी.

इनके बीच शो के खत्म होने के साथ साथ प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला का प्यार भी खत्म हो गया है, लेकिन अब इन्होने बिकनी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर हडकंप मचा कर रख दिया है.

गोल्डन बिकनी में उनके ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट की गईं तस्वीरें तेजी देखी और लगातार शेयर की जा रही हैं.

अभी हाल ही में इन्होने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है जिसमे वो गोल्डन कलर की बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

आपको बता दें कि बेनाफ्शा की ये फोटो को काफी धमाल मचा रही हैं. इसके बाद इन्होने कुछ और फोटो शेयर की हैं जिनमे वो सिल्वर कलर के गाउन में बेहद हॉट लग रही हैं.

बता दें कि बेनाफ्शा ने अपने और प्रियांक के रिश्तों को लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि, यह कुछ भी नहीं था. पता नहीं क्यों लोग इसे इतना बड़ा बना रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी दोस्ती एक मजाक की वजह से कम हुई है.

आगे उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक किसी भी इंटरव्यू में कुछ नहीं कहा है लेकिन अब मैं बहुत ज्यादा हताश हो चुकी हूं.

मैं उसे मजाक में कहा करती थी कि तू बहुत प्यार करता है मुझे एक्सेप्ट करले. तू मुझे डिफरेंट फील कराता है.

मैं केवल उसकी टांग खींच रही थी. हमारे इस छोटे से मजाक ने घर के अंदर और बाहर बवाल मचा दिया था.

स्वामी ओम: शिल्पां मेरे कहने पर गईं Bigg Boss   

Related posts

क्रिकेट के शहंशाह मास्टर ब्लास्टर का 43वाँ जन्मदिन आज !

Ashutosh Srivastava
9 years ago

सांसद व नगर आयुक्त ने श्रद्धालुओं के साथ खेली होली

Desk
2 years ago

अंबानी की हुई मौत, देश में मचा हड़कंप

Shashank
7 years ago
Exit mobile version