घरेलू नौकर कर रहा चौकीदारी
विकास की जगह डिप्टी रेंजर ने अपने घरेलू नौकर जलालुद्दीन बेग को बतौर वन विभाग में चौकीदार तैनात कर दिया। वन विभाग से हर महीने आ रहा मोटा वेतन ये ले रहा है। आरोपी है कि अलाउद्दीन कई वन चौकियों में काम करता है और वन विभाग के द्वारा मोटा वेतन ले रहा है। संविदा कर्मियों का आरोप है कि उन्हें संविदा पर तो रखा जाता है। लेकिन मनरेगा के वेतन से उन्हें रोजाना के हिसाब से पैसा दिया जाता है। साल में करीब 10 या 12 संविदाकर्मियों को बदला जाता है। उनसे काम करवाकर मेहनताना हड़प लिया जाता है।
गृहमंत्री से शिकायत तक का कोई असर नहीं
शिकायत नंबर एक- डीएफओ रमेश चंद्र भट्ट, रेंजर बख्शी का तालाब, फारेस्टर गौरव सिंह, वनरक्षक शिवसहाय इन लोगों की शिकायत पीड़ित संविदा कर्मचारियों ने गृहमंत्री से 19 जुलाई 2017 को की थी। इस पर गृहमंत्री ने जिला वन अधिकारी को आदेशित किया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायत नंबर दो- इसके अलावा 19 जुलाई 2017 को पीड़ितों ने क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी से भी शिकायत की थी। विधायक ने क्षेत्रीय वन रक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई कर पैसा देने की बात कही थी। लेकिन आज तक संविदा कर्मियों को एक भी पैसा नहीं मिला।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें