भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के जीवन पर आधारित किताब ‘एस अगेंस्ट आॅॅड्सस’ को रिलीज कर दिया गया है। इस पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में भारत की तमाम मशहूर हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। बाॅॅलीवुड में किंंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान भी इस मौके पर सानिया मिर्जा के साथ नजर आये।
सानिया मिर्जा पर बात करते हुए शाहरूख खान ने कहा कि सानिया मिर्जा हमारे देश की एक ऐसी खिलाड़ी है जिसने तमाम बाधाअो को पार करते हुए अपने साहस और हिम्मत के दम पर ना केवल हिन्दुस्तान मेंं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।
उन्हाेेने अपनी बात को आग बढ़ाते हुए कहा कि ‘जब भी सानिया पर फिल्म बनेगी तो वह चाहेंगे कि इस तरह की फिल्म का निर्माण वह करें। शाहरूख ने यह भी उम्मीद जताई कि भारतीय खेलों पर आधारित फिल्में जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम होंगी।
उन्होंने कहा कि जब भी किसी महिला खिलाड़ी या पुरूष खिलाड़ी पर फिल्में बनती हैं तो हम देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं, चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों ना बनाई जाएं। जब भी यह किसी भारतीय खिलाड़ी की बात होती है तो आप अपने देश के लिए गर्व महसूस करते हैं।
अपने जीवन पर आधारित पुस्तक की रिलीज के मौके पर सानिया ने कहा, ‘एक एथलीट के तौर पर मेरे लिए सबसे मुश्किल दौर 2010 का था जब तीसरी बार मेरी सर्जरी हुई थी और मैं सोचती कि मैं अब टेनिस खेलना छोड़ने जा रही हूं। ये बेहद मुश्किल दौर था लेकिन तब भी मैने टेनिस खेलने की अपनी इच्छा को खत्म नही होने दिया और दोबारा अपनी तैयारियोंं में दिलोजान से जुट गई।