सुरेश रैना का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादनगर क्षेत्र में हुआ था. बचपन में शर्मीले स्वभाव के रैना स्कूल के दिनों में हर एक्टिविटी में भाग लेते थे पर क्रिकेट से उन्हें अलग तरह का ही लगाव था. सिंगिंग के शौक़ीन रैना टीम इंडिया के फिनिशर माने जाते है. आइये उनके जन्म दिन पर जाने उनके क्रिकेट करियर और निजी ज़िन्दगी के बारे में.

क्रिकेट की शुरुआत-

  • बचपन से ही क्रिकेट में सुरेश का लगाव देख कर उनके परिवार ने उन्हें एक स्पोर्ट्स कॉलेज में डाल दिया.
  • गुरु गोविन्द पंत स्पोर्ट्स कॉलेज से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी.
  • बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने अपना पहला वन-डे इंटरनेशनल मैच 19 साल की उम्र में खेला था.
  • पहला वन-डे इंटरनेशनल मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2005 में खेला था.
  • पांच साल बाद यानि जुलाई 2010 में उन्होंने टेस्ट में डेब्यू किया था.
  • अपने पहले ही टेस्ट में रैना ने शतकीय पारी खेली थी.
  • रैना 2011 के वर्ल्ड कप, जिसमें भारत विश्व विजेता बनी थी, का भी हिस्सा थे.
  • टी-20 में उन्होंने अपना पहला मैच 1 दिसम्बर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

निजी ज़िन्दगी-

  • पांच भाई-बहनों में सुरेश सबसे छोटे और सबके दुलारे थे.
  • जब रैना स्पोर्ट्स कॉलेज में थे तो उन्होंने एक डायरी में अपनी मुश्किलों के बारे में लिखा था.
  • जब माँ ने वो डायरी पढ़ी तो वो बहुत रोई थी.
  • 3 अप्रैल 2015 को रैना ने प्रियंका चौधरी संग अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की थी.
  • आज रैना एक नन्ही से बेटी के पिता भी है.

उपलब्धियां-

  • सुरेश टीम की उस लिस्ट में 12वें नंबर पर है जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था.
  • वह भारत के पहले बल्लेबाज़ है जिन्होंने टी-20 में 6000 से अधिक रन बनाये है.
  • रैना ऐसे पहले बल्लेबाज़ है जिन्होंने आईपीएल में 3000 रन बनाये है.
  • सुरेश सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी हैं.
  • आईपीएल में रैना ने सबसे अधिक रन बनाये है.
  • इसके अलावा आईपीएल में इन्होंने सबसे ज्यादा कैच भी पकडे है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें